ब्रेकिंग न्यूज

एक अप्रैल से 15 जून तक होगी गेहूँ खरीद

 


लखनऊ यूपी सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से सीधे गेहूँ की खरीद आगामी 01 अप्रैल से 15 जून2022 तक की जाएगी। इस वर्ष गेहूँ के समर्थन मूल्य में 40 रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए 2015 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीद की जाएगी। गत वर्ष 1975 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीद की गयी थी। गेहूँ की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस वर्ष ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराना होगा। इसके अलावा एस0एस0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी।यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त  सौरभ बाबू ने आज यहां देते हुए बताया कि कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड एवं बैंक द्वारा एनपीसी0आई पोर्टल पर मैप और सक्रिय होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसान के बैंक खाते में पिछले तीन महीने में लेने देन किया गया हो। किसानों को अपनी खतौनी में खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे एवं बोये गये गेहूँ के तथा अन्य फसल के रकबे को अंकित करानी होगी। संयुक्त भूमि की दशा में अपनी हिस्सेदारी की सही घोषणा पंजीयन में करानी होगी।खाद्य आयुक्त ने बताया कि बिक्री के समय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर फीड कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके किसानों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हैंकिन्तु पंजीकरण को संशोधन कर पुनः लॉक कराना होगा। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं