ब्रेकिंग न्यूज

प्रभु कुंज से शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर,शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के अंतिम संस्‍कार की तैयारियां जारी


नई दिल्ली स्वर कोकिला लता मंगेशकर  अब हमारे बीच नहीं रहीं आज 6 फरवरी 2022 सुबह 8:12 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया लता मंगेशकर का अंतिम संस्‍कार रविवार शाम को 6:30 बजे मंबई के शिवाजी पार्क  में किया जाएगा इसके लिए शिवाजी पार्क में बीएमसी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं महाराष्‍ट्र के मंत्री आदित्‍य ठाकरे ने भी शिवाजी पार्क पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया लता जी के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर हैसोशल मीडिया के जरिए सुर साम्राज्ञी के फैन उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैंलता जी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है, जहां शाम साढ़े छह बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में ढंककर प्रभु कुंज अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर से बाहर लेकर आए। हजारों लोग अपनी लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता जी की पार्थिव देह दोपहर करीब 1.10 बजे उनके घर पहुंची थी।लता जी के सम्मान में भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है।महाराष्ट्र सरकार ने लता जी के सम्मान में सोमवार का सार्वजनिक अवकाश और तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने  लता जी के सम्मान में  2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क मैदान में पहुंचेंगे जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं