ब्रेकिंग न्यूज

आईटीआई छात्रा ने लगाया उत्पीड़न का आरोप


लखनऊ ITI अलीगंज की फैशन डिजाइनिंग कोर्स की छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद के उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाए हैं। हालांकि जब शनिवार को उससे बात की गई तो वह इससे मुकर गई।छात्रा ने कहा कि महिला अनुदेशक व साथी छात्राओं द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। छात्रा का आरोप है कि अनुदेशिका ने वाट्सएप ग्रुप में सभी छात्राओं को जोड़ा लेकिन मुझे नहीं जोड़ा। वह कहती हैं कि तुम तेज आवाज में बात करती हो। उसने शिक्षा मंत्री से भी कार्रवाई की मांग की है।वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद आइटीआई प्रशासन सकते में है। संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी से इस पर वार्ता की और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने और छात्रा से बात करने का निर्देश दिया।प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं और अनुदेशिका को सोमवार को संस्थान में बुलाया है। उनका कहना है कि छात्राओं के बीच आपसी विवाद की वजह से उसने वीडियो बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं