ब्रेकिंग न्यूज

नवविवाहिता पत्नी ने कहा शौचालय बनवा लो तभी मायके बुलाने आना


लखनऊ अलीगढ़ जिले में एक युवक की गरीबी उसके परिवार के लिए समाज में मजाक का कारण बन गई।क्योंकि पैसों के अभाव में घर का निर्माण तो छोड़ो वह एक शौचालय  भी नहीं बना पाया। मात्र एक कमरे में इस युवक का परिवार गुजर- बसर कर रहा है। इसी बीच कुछ माह पूर्व उसकी शादी हो गई। पर ज्यादा दिन तक उसकी खुशी नहीं रही। उसकी नवविवाहिता पत्नी  घर में शौचालय न होने के चलते ससुराल छोड़कर मायके चली गई। जाते–जाते उसने ससुरालियों से कहा कि शौचालय बनवा लो तभी मायके बुलाने आना।जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके का है।यहां के कस्बा जट्टारी में गज्जो पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहा है।गज्जो व उसका बेटा कमल मेहनत मजदूरी व कबाड़ा बीन कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। बताया गया है कि  परिवार की माली हालात के कारण गज्जो की पत्नी की कुछ माह पूर्व ही इलाज के अभाव में मौत हो गई थी। जिसके बाद गज्जो ने अपने बेटे कमल की शादी जिला प्रयागराज के गांव तकीपुर निवासी खुशी के साथ कर दी। घर में आई नवविवाहिता कुछ समय में ही ससुराल में शौचालय न होने के चलते घर छोड़ दिया और मायके चली गई।बताया जा रहा है कि बीते 2 माह पूर्व शादी होकर आई नवविवाहिता के जाने के बाद क्षेत्र में परिवार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। कमल और उसके पिता गज्जो का कहना है कि वह अशिक्षित हैं। उनको किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा जैसे- सरकारी घर और मुफ्त शौंचालय नहीं मिल सका है। इतना ही नहीं, कोई सरकारी डॉक्युमेंट, आधार या राशन कार्ड तक बन पाया है। स्थानीय महिला ने बताया है कि यह परिवार बेहद गरीब है। कमल की पत्नी के छोड़कर जाने के बाद इलाके के एक समाजसेवी को जानकारी हुई तो उन्होंने घर में शौचालय बनवाना प्रारंभ कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं