ब्रेकिंग न्यूज

कोचिंग पढ़ने गई छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

 


लखनऊ जालौन में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दे दी। वहीं परिजनों ने दो युवकों पर छात्रा को परेशान करने और हत्या करने का आरोप लगाया।मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के इकलासपुर रेलवे क्रॉसिंग का है। बताया गया कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराया निवासी नंदू चंदसौलिया की 15 साल की बेटी वंशिका उरई के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। वंशिका उरई के इकलासपुरा में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पिछले 3 दिनों से वह अपने ताऊ प्रकाश चंद्र निवासी बंबी रोड के घर पर थी। रोज की तरह मंगलवार शाम करीब 4 बजे छात्रा को चचेरे भाई ने स्टेशन रोड स्थित कोचिंग के बाहर छोड़ा था। लेकिन शाम 7 बजे तक जब छात्रा ताऊ के घर वापस न लौटी तो परिजनों ने सोचा कि वंशिका या तो अपने गांव चली गई होगी या फिर मामा के घर चली गई होगी, लेकिन जब 9 बजे तक छात्रा दोनों ही जगह नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी शहर में खोजबीन शुरू की।इस दौरान सहेलियों से पता चला कि वंशिका मंगलवार शाम को कोचिंग आई ही नहीं थी। सहेलियों से ही जानकारी करने पर पता चला कि दो युवक उसे पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे। छात्रा के कहीं भी पता न चलने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसकी खोजबीन पुलिस ने की। इसी दौरान सुबह छात्रा का शव इकलासपुरा रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। छात्रा का शव रेलवे क्रॉसिंग पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। वह मौके पहुंची और उन्होंने परिवार के लोग भी इस बारे में अवगत कराया।सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी का शव देखा उनके होश उड़ गये। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पिता  ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी और पुलिस ने भी एक युवक को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं