ब्रेकिंग न्यूज

बैंक की महिला मैनेजर से 9 लाख ठगे

 


लखनऊ गाजियाबाद में एक बैंक की महिला मैनेजर से शादी करने के नाम पर जालसाज ने 9 लाख रुपए ठग लिए। दोनों की मुलाकात जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई थी। युवक ने मां की बीमारी का बहाना बनाया और रुपए ऐंठ लिए। पड़ताल में पता चला कि वह फ्रॉड इसी तरीके से पैसा हड़पता है। मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।लखनऊ निवासी युवती गाजियाबाद में एक बैंक में मैनेजर हैं। वह यहां वैशाली इलाके में रहती हैं। उन्होंने आधव अग्निहोत्री नामक शख्स के खिलाफ मुकदमा कराया है। पीड़िता ने बताया, पिछले साल जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिये उनकी बातचीत एक व्यक्ति से शुरू हुई। वह पसंद आया और दोनों शादी के लिए सहमत हो गए। युवती ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने खुद को मिनिस्ट्री ऑफ हाउस एंड अरबन अफेयर्स में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बताया। दोनों में लंबी बातचीत शुरू हो गई।एक दिन शख्स ने मां के बीमार होने की बात कही और 9 लाख रुपए बैंक मैनेजर मित्र से ले लिए। कथित आधव अग्निहोत्री ने अपना एड्रेस मध्यप्रदेश के मांडला जिले में चिरई डोंगरी गांव बताया था। यह भी कहा था कि वह मां का इलाज कराने के लिए गांव जा रहा है। वहीं पर दोनों की शादी की बात कर लेगा। कुछ दिन बाद उस शख्स ने बताया कि मां का निधन हो गया है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने युवती को कॉल करके बताया कि उक्त व्यक्ति फ्रॉड है। इसी तरह कई लड़कियों से शादी के नाम पर रकम ऐंठ चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं