ब्रेकिंग न्यूज

प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले 2 भाइयों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

 

लखनऊ कानपुर क्राइम ब्रांच ने प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है। दो सगे भाई उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के साइबर ठगों और दुकानदारों को भारी मात्रा में प्री-एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध करा रहे थे। मंदिर के एक कमरे से फर्जी आधार कार्ड के जरिए यह सिम एक्टिवेट करने का गिरोह चल रहा था। क्राइम ब्रांच ने सैकड़ों की संख्या में फर्जी आधार कार्ड और प्री-एक्टिवेट सिम बरामद किए हैं। सगे भाई गोविंद नगर के रहने वाले अमरेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के बेटे हैं। मंदिर में रहकर पूरे गिरोह का संचालन कर रहे थे।डीसीपी  ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि 7 नवंबर को चकेरी निवासी ट्रांसपोर्टर शानू से 20 हजार की साइबर ठगी हुई थी। शानू ने मामले की चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि फर्जी आधार पर सिम एक्टिवेट किया गया है। जांच करते हुए क्राइम ब्रांच सिम एक्टिवेट करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंच गई। एक ही मोबाइल नंबर से हजारों की मात्रा में सिम एक्टिवेट किए जा रहे थे। इसके बाद गोविंद नगर निवासी वोडाफोन का डिस्ट्रीब्यूटर हर्षित मिश्रा और उसके भाई अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं