ब्रेकिंग न्यूज

पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में वोटिंग


  लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 73 महिलाएं हैं। इसके अलावा 9 मंत्री भी सियासी दंगल में हैं।पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ वोटर्स हैं। इसमें पुरुष 1.27 करोड़ और महिलाएं 1 करोड़ हैं। 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में भाजपा ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सपा-बसपा ने दो-दो और रालोद महज एक सीट जीत पाई थी।पंखुड़ी पाठक, एस पी बघेल सहित कई नेताओं ने डाला वोट,कैराना विधानसभा क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज कस्बा कैराना में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं,लक्ष्मी देवी डिग्री कॉलेज मवाना बूथ नंबर 174 की ईवीएम मशीन खराब थी, बदलवा दी गई है,जयंत चौधरी ने वोट नहीं डाला। कहा- मेरे लिए वोट डालना नहीं, प्रचार करना जरूरी,गाजियाबाद में बूथ पर पहुंचे बुजुर्ग मतदाता तो पता चला कि पोस्टल बैलेट से पहले ही पड़ चुका वोट,मेरठ में सरधना विधानसभा के रुहासा मतदान केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह,मेरठ में नूरनगर में बूथ-134, 135, 136 पर EVM मशीन खराब होने की जानकारी पर मतदाता कतार में खड़े हैं,अतरौली में अपने पैतृक गांव गांव मढ़ौली में शिक्षा राज्यमंत्री सन्दीप सिंह ने पूरे परिवार सहित किया मतदान,उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया। पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है। हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है।सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी वोटिंग।

कोई टिप्पणी नहीं