ब्रेकिंग न्यूज

दूसरा टीका नहीं लगवाने वालों को नहीं मिलेगा राशन


लखनऊ जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने कोरोना रोधी टीका के दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को राशन नहीं देने का निर्देश दिया है। कोटेदारों से कहा है कि दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने वालों को ही राशन दें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 10 लाख लोगों ने टीके की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जबकि तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। ऐसे लोग टीके को लेकर गंभीर नहीं है। बताया कि सूचना मिली है कि कुछ लोग वाराणसी से बाहर चले गए हैं। कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि सभी कार्ड होल्डर परिवार के सदस्यों के दोनों टीकों के सर्टिफिकेट लेना शुरू करें। जो दोनों टीकों के प्रमाण ना दिखा पाएं उनका राशन ना बाटें। लोगों को 18 वर्ष से ऊपर के अपने बच्चे का भी दोनों टीकों का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं