ब्रेकिंग न्यूज

राहुल गांधी के हिंदू और हिंदूवादी वाले बयान पर योगी का अमेठी में पलटवार; जो एक्सीडेंटली हिंदू हैं वो अपने को नहीं बोल सकते हिंदू


अमेठी पखवारे भर पहले अमेठी में राहुल गांधी के महात्मा हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी था का जवाब आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों में कोई छुपाव नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था। योगी ने कहा प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं