ब्रेकिंग न्यूज

चुनावी गर्माहट के बीच तापमान 5°C पर


लखनऊ चुनावी गर्माहट के बीच पूर्वांचल में ठंड का तेवर बढ़ते ही जा रहा है। वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में ठंड ने आग लगा रखी है। वाराणसी समेत आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही में न्यूनतम तापमान 5°C के आसपास ही गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी को छोड़कर जौनपुर व दूसरे जिलों में हवा भी तेज चल रही है। इसकी गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास ही है। वहीं आज पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। इस वजह से वातावरण की विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई।मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मैदानी इलाके में ठंड का मुख्य कारण है हिमालय की ओर से आ रही बर्फीली हवा। इस वजह से तापमान घटकर 5°C पर आ गया है। हवा शरीर को छूते ही करेंट जैसा महसूस हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पूर्वांचल का इलाका अभी और भी ठंड होगा। तापमान के गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।वाराणसी में सुबह-सुबह का तापमान गिरकर 5°C पर आया, जो कि सामान्य से 4°C कम था। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 17°C तक पहुंचा जो कि सामान्य से 5°C कम रहा। आगामी 4 दिन तक ऐसे ही ठंड का कहर जारी रहेगा। वहीं धूप तो निकलेगी मगर उसका असर नाममात्र का होगा।

कोई टिप्पणी नहीं