ब्रेकिंग न्यूज

मोदी सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा


 नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज किसानों को नए साल  का तोहफा देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त  जारी कर दी गई हैइस किस्त में सरकार ने 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए हैंसाथ ही प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगाकिसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये 3 किस्तों में भेजे जाते हैंहर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त आती हैपीएम किसान पोर्टल के मुताबिक, स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ राष्ट्र के लिए निरंतर प्रयास आज हर भारतीय का मनोभाव बन रहा है।और इसलिए ही आज हमारे प्रयासों में एकजुटता है, हमारे संकल्पों में सिद्धि की अधीरता है।आज हमारी नीतियों में निरंतरता है, हमारे निर्णयों में दूरदर्शिता है।FPO में चौथी शक्ति है- रिस्क मैनेजमेंट की।एक साथ मिलकर आप चुनौतियों का बेहतर आकलन भी कर सकते हैं, उससे निपटने के रास्ते भी बना सकते हैं।और पांचवीं शक्ति है- बाज़ार के हिसाब से बदलने की क्षमता।तीसरी ताकत है- इनोवेशन की।एक साथ कई किसान मिलते हैं तो उनके अनुभव भी साथ में जुड़ते हैं। जानकारी बढ़ती है। नए नए इनोवेशन्स के लिए रास्ता खुलता है।देश के छोटे किसानों के बढ़ते हुए सामर्थ्य को संगठित रूप देने में हमारे किसान उत्पाद संगठनों- FPO’s की बड़ी भूमिका है।जो छोटा किसान पहले अलग-थलग रहता था, उसके पास अब FPO के रूप में पाँच बड़ी शक्तियाँ हैं।पहली शक्ति है- बेहतर बार्गेनिंग यानी मोलभाव की शक्ति।हमारी धरती को बंजर होने के बचाने का एक बड़ा तरीका है- केमिकल मुक्त खेती।इसलिए बीते वर्ष में देश ने एक और दूरदर्शी प्रयास शुरू किया है।ये प्रयास है- नैचुरल फ़ार्मिंग यानि प्राकृतिक खेती का।

कोई टिप्पणी नहीं