नकली नोट छापने वाले 2 गिरफ्तार
लखनऊ उन्नाव जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित अचलगंज में रहने वाले सराफ और हड़हा निवासी युवक के पास से पुलिस ने 500-500 रुपये के 1.30 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने प्रतापगढ़ व प्रयागराज से दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने खुद नकली नोट छापने की बात कही है। उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि सरगना की तलाश होते ही एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।थाना अचलगंज निवासी सराफ की हड़हा में सोने, चांदी और बर्तन की दुकान है। पुलिस ने सराफ व हड़हा के एक अन्य युवक के यहां मुखबिर की छापेमारी पर दबिश दी। जंहा पुलिस ने 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 1.30 लाख रुपये पुलिस को मिले हैं। दोनों पकड़े गए युवको से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने प्रतापगढ़ व प्रयागराज जिले से दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया है।चर्चा है कि आरोपी लंबे समय से नकली नोट का कारोबार कर रहे हैं। आरोपियों में एक ने खुद नकली नोट छापने की बात भी स्वीकार की है। सीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर उनके नकली नोटों के कारोबार व गिरोह में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। खुफिया ठीम को भी जांच में लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं