फर्जी अपरहरण की कहानी का पुलिस ने किया खुलासा
सुलतानपुर प्रधान को सबक सिखाने के लिए पूर्व कोटेदार मां ने अपने ही दो बच्चों को बनाया मोहरा। अयोध्या की बीकापुर आरा मशीन पर सुरक्षित बच्चों को रखकर प्रधान पर लगाया अपहरण करने का आरोप। पुलिस ने किया अपरहण का खुलासा। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना लम्भुआ द्वारा, तत्काल एक टीम का गठन करते हुए व0उ0नि0 अखिलेश सिंह , उ0नि0 रविकान्त गुप्ता का0 इमरान व म0का0 पूनम यादव को अपहत बच्चों के बरामदीगी हेतु टीम गठित किया गया जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा दिनांक 11/12/2021 को मुकदमें का खुलासा करते हुए तत्काल वादिनी व उसके साथी अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो बच्चों को सकुशल बरामद किया गया जिसमें यह खुलासा हुआ कि वादिनी व उसके साथी द्वारा (प्रधानी चुनाव एवं कोटेदारी को लेकर) योजनाबद्ध तरीके से अपने ही बच्चों के अपहरण की कहानी बनाकर खुद के द्वारा बच्चों को छुपा देना तथा विपक्षियों के विरूद्ध बदले की भावना से अपहरण का झूठा मुकदमा लिखवाया गया था । जिससे मुकदमें में धारा 364/120बी/34भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं