ब्रेकिंग न्यूज

12 दिसंबर से होली तक मिलेगा दोगुना फ्री राशन


लखनऊ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार 12 दिसंबर से राशन वितरण के महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सरकार इस अभियान के तहत 13 करोड़ लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन देगी। ये व्यवस्था 18 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। इसके ठीक अगले दिन नई सरकार का शपथ-ग्रहण होगा। यानी फ्री अनाज का डबल डोज सरकार बनने तक ही मिलेगा।विपक्षी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सरकार इस योजना के जरिए सूबे के 13 करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों तक पहुंचना चाहती है। यह वोट के बदले अनाज जैसा ही लगता है। अनाज तभी तक मिलेगा,जब तक आप वोट नहीं दे देते।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता इन दुकानों पर राशन बंटवाएंगे। राशन, खाद्य तेल, दाल व नमक वितरण के लिए पार्टी, केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित करेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की गई थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। यानी अब सरकार होली तक राशन कार्ड धारकों को दोगुना मुफ्त राशन देगी।

कोई टिप्पणी नहीं