ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा


सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वल्नरेबल व संवेदनशील मतदान केन्द्र उच्चतर प्राथमिक विद्यालय विवेक नगर (कोईरीपुर) वि0क्षे0 प्रतापपुर कमैचा, कम्पोजिट स्कूल सोनावा, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा व प्राथमिक विद्यालय बरौला, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछतॉछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर  ली जायें।  पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। 


कोई टिप्पणी नहीं