ब्रेकिंग न्यूज

कोहरे की चपेट में यूपी के कई शहर

 


लखनऊ बादलों के छंटने के बाद अब कोहरे की चादर ने लखनऊ समेत आस पास के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। धुंध इतनी ज्यादा थी कि लोगों को थोड़ी दूर का भी देखने में दिक्कत हुई। जगह-जगह लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत पाते दिखे। वहीं, लो विजिबिलिटी के कारण वाहन सवार लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। कोहरे के चलते कई ट्रेनों और फ्लाइटों का संचालन प्रभावित रहा। तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट न होने से कुछ राहत दिखी।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चार जनवरी को एक बार जम्मू–कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है। अगर वेर्स्टन डिस्टरबेंस आ गया तो एक बार पुनः छह–सात जनवरी को बदली आ सकती है। इस दौरान वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना से भी इन्कार नहीं किया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि  यूपी के कई जिलों में बदली बारिश हुई। गुरुवार से मौसम सामान्य भी हुआ। हालांकि सुबह राजधानी समेत कई जिलों में कोहरा पड़ सकता है। वहीं दिन में धूप खिली रहने से दिन का पारा बढ़ेगा लेकिन रात के पारे में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होगी।

कोई टिप्पणी नहीं