ब्रेकिंग न्यूज

8 साल के बेटे पर तमंचा दिखाकर मां से रेप

 


लखनऊ झांसी में 8 साल के बेटे पर तमंचा सटाकर उसकी मां से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंग युवक ने रेप के बाद महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।घटना  झांसी जिले में समथर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 दिसंबर को हुई थी। पीड़िता के SSP के समक्ष पेश होने पर पुलिस ने रविवार रात केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।8 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे 30 वर्षीय महिला अपने 8 साल के बेटे के साथ शौच के लिए जंगल में गई थी। पति ने बताया कि तभी बुढेराघाट निवासी बलवान पुत्र बंशी आया और डरा धमकाकर दोनों को घने जंगल में ले गया। वहां जोर जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर उसने बेटे व पत्नी पर तमंचा सटा दिया। गाली-गलौज कर मारपीट कर महिला से रेप किया।आरोपी ने अपने मोबाइल में महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता का मोबाइल लेकर मौके से भाग गया। घटना से महिला बुरी तरह सहम गई। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे उसकी बेइज्जती हुई।पति ने बताया कि आरोपी बलवान दबंग व्यक्ति है, उसके खिलाफ गांव के लोग गवाही देने से भी डरते हैं। वह करीब एक साल से उनके परिवार को परेशान कर रहा है। पहले बिजली का तार काटकर ले गया था। फिर करीब दो माह पहले उसने घर पर पत्थर फेंके थे। पीड़िता के पति का आरोप है कि समथर पुलिस से शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।वीडियो वायरल होने के बाद वे 14 दिसंबर को सीधे एसएसपी के समक्ष पेश हुए थे। तब रविवार को पुलिस हरकत में आई और थाने बुलाया गया और पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की। पति ने कहा कि आरोपी एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समथर थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में जज के समक्ष पीड़िता के बयान करा दिए हैं। आरोपी हिरासत में है, उससे पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं