ब्रेकिंग न्यूज

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 3 पुलिसवालों समेत 5 की मौत


लखनऊ मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें मध्यप्रदेश पुलिस के 3 पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत हो गई है। वहीं बुलेरो में सवार 4 अन्य की हालत गंभीर है। हादसा सुबह 5 बजे हुआ।जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी बुलेरो से आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और दो टुकड़ों में बंट गई। हादसे के बाद एक लेन में काफी दूर तक गाड़ी के टुकड़े बिखर गए।हादसे में इसमें मध्यपुदेश के पुलिसकर्मी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई। जबकि कांस्टेबल कमलेंद्र यादव, कांस्टेबल रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। घायलों ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना भूडेरा से पुलिस की यह टीम हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी।मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बुढेरा क्षेत्र से किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले मध्यप्रदेश पुलिस दबिश देने जा रही थी। पिंटू नाम के जिस युवक पर किशोरी को ले जाने का आरोप था उसकी लोकेशन पुलिस को हरियाणा के बहादुरगढ़ में मिली। युवक को गिरफ्तार कर किशोरी की बरामदगी करने के लिए थाना बुडेरा में तैनात हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद कांस्टेबल रतिराम, कमलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल हीरा देवी आरोपित युवक की बहन प्रीति उसके पति धर्मेंद्र निवासी ललितपुर, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ के लिए जा रहे थे। चालक जगदीश बोलेरो को चला रहे थे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना में मृत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कोई टिप्पणी नहीं