ब्रेकिंग न्यूज

2 लड़कियों को बैठाकर स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने काटा 7500 का चालान

 


लखनऊ गोरखपुर में यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले बाइकर्स के साथ ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार की शाम एक युवक स्कूटी पर दो लड़कियों को बैठाकर सड़क पर भीड़भाड़ वाले इलाके में स्टंट करना काफी महंगा पड़ गया। ट्रैफिक ​पुलिस ने स्टंटबाज युवक का आनलाइन 7500 का चालान कर दिया। इसके बाद उसका होश ठिकाने आ गया।यातायात निरीक्षक एए अंसारी यातायात व्यवस्था को संचालित कराने के लिए भ्रमण कर रहे थे। तभी शाम करीब 7 बजे मेडिकल कॉलेज रोड पर एक युवक तीन सवारी बैठाकर स्टंट करता हुआ नजर आया। वह स्कूटी को आड़ा तिरछा चला रहा था। जिसके बाद एए अंसारी ने उसका 7500 रुपए का चालान किया। युवक की पहचान राहुल पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी सिंदुरिया महाराजगंज के रूप में हुई है। युवक अपने स्कूटी पर दो युवतियों को बैठाकर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने युवक का स्टंट करते हुए वीडियो भी जारी किया है। यातायात निरीक्षक ने बताया कि युवक के परिवार वालों को भी बुलाया गया है और उन्हें सख्त वार्निंग दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं