ब्रेकिंग न्यूज

दो दिनों तक 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

 


लखनऊ राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया है। सुबह से आसमान में बदली छाई है। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। धूप न निकलने से लोग घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिनों में 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अचानक आए मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है।वैज्ञानिकों का कहना है कि लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी,सुलतानपुर में बूंदाबांदी जारी है। प्रयागराज में अब तक एक सैंटीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है, इससे ठंड बढ़ गई है।मेरठ, नोएडा, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, बहराइच, सतंकबीर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, औरेया, फतेहपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, मऊ, बरेली, आगरा में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 

कोई टिप्पणी नहीं