ब्रेकिंग न्यूज

सोशल मीडिया पर होगी इंटेलिजेंस की नजर


लखनऊ सोशल मीडिया पर एक गलती आपको जेल पहुंचा सकती है। संभावना जताई जा रही है चुनाव के ऐन मौके पर माहौल को खराब करने के लिए तमाम तरह की अफवाहें फैलेंगी। ऐसे में चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इंटेलिजेंस मुख्यालय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनने जा रहा है। शासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। अब इंटेलिजेंस विभाग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के हर मैसेज और पोस्ट की निगरानी करेगी।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए न्यूज एक्सट्रेक्टर सॉफ्टवेयर और डाटाबेस्ड एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर की स्थापना की जाएगी। इस काम का पूरा मैनेजमेंट संभालने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट  को जिम्मेदारी दी गई है। यह भारत सरकार की तरफ से बनाई गई एक संस्था है, जो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों के कई विभागों में स्मार्ट गवर्नमेंट में सहयोग करती है। इसकी स्थापना प्रशासनिक सुधार विभाग की सिफारिश के पर इलेक्ट्रानिक्स व आईटी मंत्रालय, भारत सरकार ने 2002 में कंपनी अधिनियम के तहत की थी।अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल से सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों को समय से रोका जा सकेगा। जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी होगी। जिससे कानून व्यवस्था में सुधार आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं