ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज का रोहण कर दी शुभकामनाएं


सुलतानपुर आज का दिन उ0प्र0 पुलिस बल के लिए बहुत ही गौरवशाली व ऐतिहासिक दिन है। कहानियाँ व्यक्तित्व को स्थापित करती हैं तथा इतिहास एक संगठन को बनाता है। आज ही के दिन 23 नवम्बर सन् 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को 'पुलिस कलर'(ध्वज) प्रदान किया गया था।

यह ध्वज जहाँ हमारे चरित्र को दर्शाता है वहीं हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है। हम सद्जनों की रक्षा एवं दुष्टता का नाश करने हेतु वर्दीधारण करते हैं हमारे अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप ही हमें यह ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे सर्वप्रथम पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था।आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित किया गया एवं सभी को  पुलिस महानिदेशक  उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया  व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया । इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना/चौकी/इकाइयों में ससम्मान पुलिस झंडा दिवस मनाया । 


   

कोई टिप्पणी नहीं