शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुलतानपुर शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या। शारीरिक संबंध बनाने के बाद मौत के घाट उतारकर सड़क के किनारे फेंकी थी लाश। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 नवंबर को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम- उतुरी में मृतिका अपने घर से खेत नित क्रिया से गई, काफी समय होने के पश्चात परिजनों द्वारा गांव में खोजा गया। लड़की का शव गांव के बाहर सड़क के किनारे गड्ढे में मिला। मृतिका के परिजनो की तहरीर पर अज्ञात मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 23/11/2021 को थाना को0 देहात मे पंजीकृत मु0अ0सं0 505/2021 धारा 302/201/376 भा0द0वि0 से सम्बन्धित थाना को0देहात व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तथा अभिसूचना तंत्र विकसित किया गया। अभिसूचना संकलन कर विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से अभियुक्त रवी बौद्ध पुत्र उमालाल निवासी ग्राम कजियापुर संसारीपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर ग्राम कजियापुर से घर में रखे बैग से दो मोबाइल फोन जिसमे एक अदद रियलमी (REALME) एन्ड्राएड एवं दूसरा नोकिया का पुराना फोन बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै और मृतिका विगत एक वर्ष से फोन के माध्यम से संपर्क में थे । चोरी छिपे हमारा मिलना जुलना था । मेरी शादी तय हो गयी थी जबकि मृतिका, मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी । इसी कारण मैने मृतका को फोन से घटना दिनाँक को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं