ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ ने पकड़ी खाद की कालाबाजारी


लखनऊ उन्नाव जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। खाद न मिलने से किसान अपनी फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं और उनकी फसलें लेट हो रही हैं। कई खाद विक्रेता क्षमता से अधिक स्टॉक लगाए हैं तो कई निर्धारित मूल्य से डेढ़ गुने दामों में डीएपी खाद की सप्लाई कर रहे हैं। मंगलवार को कालाबाजारी की सूचना पर अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी कर सरोसी गांव में दो दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान दुकानदार मौके से भाग गए।जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से डीएपी खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें आ रही थीं। समितियों में खाद न होने से किसान परेशान हैं। गेहूं, आलू की फसलें समय से लेट हो रही हैं। वहीं प्राइवेट दुकानदार पहले से ही खाद का भण्डारण किए हैं, जो कि किसानों को निर्धारित मूल्य से डेढ़ गुने ज्यादा दामों में सप्लाई कर रहे हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए कालाबाजारी की शिकायत को लेकर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रिय सिंह संयुक्त छापेमारी करने सदर कोतवाली क्षेत्र के सरोसी गांव पहुंचे।यहां पर सम्राट अशोक नाम के व्यक्ति की दुकान और एक अन्य दुकानदार के यहां छापेमारी की, जहां पर डीएपी का स्टॉक मिला और अन्य कीटनाशक दवाएं बरामद हुईं। छापेमारी होते ही दुकानदार मौके से भाग गए। सीडीओ ने दोनों दुकानों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। अन्य दुकानदारों को भी चिन्हित किया जा रहा है।डीएपी खाद की कीमत 1,100 के करीब है। छापेमारी से पहले सीडीओ ने अपने अर्दलीय और एक अन्य व्यक्ति को किसान बनाकर दुकान पर खाद लेने के लिए भेजा। दोनों ने जब दुकानों पर खाद की कीमत पूछी तो दुकानदारों ने 1,100 की खाद 1,470 रुपए में देने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं