ब्रेकिंग न्यूज

वरुण गांधी ने कहा मैं देश का इकलौता सांसद, जिसने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई

 


लखनऊ भाजपा सांसद वरुण गांधी 2 दिवसीय दौरे पर रविवार को पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने बरखेड़ा में गैंगरेप पीड़िता के परिवार को सांत्वना दी। फिर जनसभा में कहा कि वह देश के इकलौते सांसद हैं जिन्होंने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्हें दुख है कि किसानों के समर्थन में कोई अन्य जनप्रतिनिधि सामने नहीं आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने के फैसले के बाद वरुण गांधी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी किसानों को मिलनी चाहिए।वरुण गांधी ने कहा कि वह ईमानदार सांसद हैं जो पूरा देश जानता है। जब पीलीभीत की जनता कहीं जाती होगी तो लोग कहते होंगे कि आपका सांसद ईमानदार है। वरुण गांधी ने एक सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि एक बार मैं दूसरे सांसद के साथ उनके इलाके में गया। जनता ने उनके सामने ही उन सांसद को भ्रष्ट कहना शुरू कर दिया।जनता ने कहा कि पहले आपके पास पहनने को चप्पल नहीं हुआ करती थी लेकिन अब आप 50 लाख की गाड़ी से घूम रहे हैं। आप कमीशन लेते हैं। वरुण गांधी ने कहा कि अगर ऐसा कोई उनके बारे में कह देता तो वह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लेते।

पीलीभीत दौरे से पहले सांसद वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको चिट्‌ठी लिखी थी। उन्होंने इसके जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी की मांग को स्वीकार करने का अनुरोध किया। साथ ही कहा था कि यह फैसला अगर पहले ही ले लिया जाता तो 700 से अधिक किसानों की जान नहीं जाती। गांधी ने आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजन को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं