ब्रेकिंग न्यूज

देश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या सिंगल डोज लगवाने वालों से ज्यादा हुई

 


नई दिल्ली देश ने कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह पहली बार हुआ है जब फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या एक खुराक लेने वालों से अधिक हो गई है। कोविन डैशबोर्ड के डेटा के मुताबिक, कोरोना टीके की अब तक 113 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 38.07 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है और 37.47 करोड़ लोगों को अभी तक एक खुराक ही दी गई है।भारत में करीब 94 करोड़ युवा आबादी है। इस तरह अब तक देश के 40.3% वयस्कों का फुली वैक्सीनेशन हो चुका है और 40.2% को फिलहाल एक ही डोज लगी है। अवर वर्ल्ड इन डाटा के मुताबिक, भारत की करीब 54.1% आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 26.8% आबादी फुली वैक्सीनेटेड है। इन आंकड़ों का वैश्विक औसत क्रमश: 52.2% और 40.9% है। इसका मतलब यह है कि भारत टोटल कवरेज में वैश्विक औसत से आगे है देश के कुछ हिस्सों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। केंद्र सरकार ने ऐसे इलाकों में वैक्सीनेशन को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। केंद्र ने सभी राज्यों को नवंबर के अंत तक 90% आबादी को कम से कम एक डोज लगाने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं