ब्रेकिंग न्यूज

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की अध्यक्षता में कोतवाली नगर के मालखाने का सत्यापन खोलेगा कई राज


सुलतानपुर जिले के  नगर कोतवाली के माल खाने में हुए बड़े गोलमाल के बाद दीवान राजेंद्र प्रसाद पांडे के खिलाफ दर्ज मुकदमे की अगली कड़ी में माल खाने का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर सदर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी ने सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए माल खाने में मौजूद मुकदमे से संबंधित साक्ष्य सामग्रियों की सूची बनाई जा रही है। प्रमाण के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। सूत्र कहते हैं कि नई एफ आई आर दर्ज होने के बाद से दीवान राजेंद्र प्रसाद फरार हो गए हैं। उनकी पेंशन पर रोक लगा दी गई है। नगर कोतवाल आशीष उपाध्याय कहते हैं कि नए दीवान बृज किशोर को माल खाने का नया चार्ज दिया जा रहा है। अन्य गायब सामग्री का विवरण विवेचना में जोड़ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं