डीएम व एसपी ने पूजा अर्चना और आरती के साथ विसर्जन शोभायात्रा को रवाना किया
सुलतानपुर आज बुधवार सुलतानपुर जिले में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न हुआ । शहर के केंद्रीय पूजा समिति व सर्राफा व्यापारियों द्वारा हनुमान जी आरती का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा हनुमान जी की पूजा, अर्चना के साथ आरती कर विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दुर्गा पूजा विसर्जन में लगी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं