ब्रेकिंग न्यूज

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,महिला की घटनास्थल पर मौत


रायबरेली जिले में आज गुरुवार सुबह पति के साथ बाइक से इलाज कराने जा रही पत्नी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। एनएच 232 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है़। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दिया है़। वहीं पति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलंगा का पुरवा गांव के पास की है़।सरेनी थाना क्षेत्र के मलका गांव निवासी दिनेश पत्नी पुष्पा का इलाज कराने एम्स मुंशीगंज जा रहे थे। अभी वो लालगंज के दो सड़का के पास पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में मलके मऊ गांव की रहने वाली पुष्पा (48) बाइक से गिर पड़ी, उसे गंभीर चोटें आई जिससे उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं पति बाल-बाल बच गया है़। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसने पुष्पा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टर रजनीश गुप्ता ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है़। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया है।पुष्पा का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पति दिनेश उसका इलाज एम्स मुंशीगंज में करा रहा था। पखवारे भर पूर्व पुष्पा वहां से दिखाकर आई थी। आज दवा खत्म होने पर वो पति के साथ एम्स दिखाने जा रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मोरंग लदी ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी की महिला बाइक पर संभल नही सकी। हालांकि हादसे को अंजाम देकर ट्रक मौके से निकल गया है़ लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक नंबर नोट कर पुलिस को दिया है़। पुलिस मिले नंबर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है़।

कोई टिप्पणी नहीं