ब्रेकिंग न्यूज

किशोरी को खरीदा वेश्यावृत्ति के लिए,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


लखनऊ बदायूं जिले में  उसावां इलाके में एक किशोरी को 60 हजार रुपये में खरीदकर लाने का मामला सामने आया है। किशोरी को वैश्यावृति के लिए खरीदा गया था। खरीदकर लायी गयी किशोरी को कई दिन से घर में बंधक बनाकर रखा गया था। किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के इलाके के लोगों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस वहां से किशोरी को निकालकर लाई तो पूरे मामले से पर्दा हटा। आरोपी समेत दो के खिलाफ पुलिस ने वेश्यावृत्ति कराने व बंधक बनाने आदि धाराओं में मुकदमा कायम किया है। नामजदों में कुशीनगर का विक्रेता भी शामिल है। किशोरी का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल को भेजा गया है। मामला थाना उसावां इलाके के गांव नगरिया चिकन का है। यहां रहने वाले राजेंद्र सिंह के घर से शोर की आवाज आयी तो गांव वाले पहुंच गये। यहां एक किशोरी रो-रोकर-चिल्ला रही थी। उसका कहना था कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है। इधर परिजन गांव वालों का विरोध करने लगे। एक महिला वीडियो में यह कहती दिख रही है कि 60 हजार रुपये में उनका बेटा किशोरी को लाया है। मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किशोरी समेत दो युवकों को वहां से ले आई। किशोरी के विरोध और परिजनों से हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। एसएसपी  के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने सीओ  को मौके पर भेजा। नतीजतन सीओ को मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति पता करने को कहा। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के पास दिल्ली जाने को घर से निकली थी। पिता दिल्ली में रहते हैं और बीमार हैं। रास्ते में एक महिला समेत दो युवकों ने उसे कुछ खाने में मिलाकर दे दिया। इसके बाद उसका अपहरण करके यहां ले आए। तभी से आरोपी उसे बंधक बनाए हुए हैं। वह बाहर निकलने को कहती है तो उसे धमकी देकर चुप करा दिया जाता है। पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान पुत्तूलाल की तहरीर पर भागेश पुत्र राजेंद्र सिंह व भोला निवासी रामकोला कप्तानगंज, कुशीनगर के खिलाफ बहलाकर ले जाने और वेश्यावृत्ति समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। भोला से भागेश ने यह किशोरी 60 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने भागेश समेत एक अन्य को हिरासत में ले लिया है। सीओ दातागंज ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। भोला की तलाश में भी टीम रवाना की गयी है। किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं