ब्रेकिंग न्यूज

स्वस्थ लोकतंत्र का मार्ग प्रशस्त कर रहा "जागरण विमर्श":-स्वामी प्रसाद मौर्य


रिपोर्ट-योगेश यादव 

सुलतानपुर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण विमर्श कार्यक्रम के समापन सत्र में भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उन्होंने कहा कि "मैं दैनिक जागरण का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने कार्यक्रम के समापन के लिए याद किया। उन्होंने "सुल्तानपुर:उम्मीदों का कल" विषय पर कहा कि "कभी-कभी पीत पत्रकारिता का रोग समाज में हंसी का पात्र बन जाता है ,जिस कारण पत्रकारों को इस गिरावट पर पीड़ा होती है।उन्होंने कहा कि लंबे अर्से से दैनिक जागरण निष्पक्ष और निर्भीक होकर काम करता रहा है । दैनिक जागरण समाचार अच्छी खबरें समाज को परोसता है जिसके हम अभी कायल हैं। उन्होंने दैनिक जागरण के इस इवेंट पर कहा कि आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए ।क्योंकि आपसी विचार विमर्श से नया रास्ता निकलता है और यह लोकतंत्र के लिए भी अच्छा है ।इससे पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का जागरण परिवार ने मंच पर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं