ब्रेकिंग न्यूज

जागरण के विमर्श कार्यक्रम में मूँज व्यवसाई का छलका दर्द


सुलतानपुर दैनिक जागरण के विमर्श कार्यक्रम मूंज व्यवसाई रमेश चंद जयसवाल का छलका दर्द । "रमेश रस्सी" के नाम से मशहूर व्यवसाई ने अमहट स्थित एक होटल में आयोजित जागरण विमर्श कार्यक्रम में कहा कि "एक समय था कि हरियाणा और पंजाब के व्यापारी जनपद सुल्तानपुर के प्रसिद्ध बाध को खरीदने आते थे। जिससे नदी के तराई क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को आर्थिक लाभ होता था ।आज शहर के बाध व्यापारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है ।" उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि "पूर्व के समय जिला प्रशासन ने शहर के बाघ मंडी को स्थानांतरित कर गोमती नदी पार करके पांचोपीरन क्षेत्र में कर दिया और टीन सेट लगा कर अन्य सुविधाएं को नहीं दिया। जिस कारण यहां का मूंज व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहा है।उन्होंने जोड़ा कि शासन प्रसाशन को इस कुटीर उद्योग को पुनः अस्तित्व में लाने के लिए ठोस उपाय करने चाहिए।जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का भला हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं