ब्रेकिंग न्यूज

आलू,प्याज एवं टमाटर उचित मूल्यों पर कर सकते हैं क्रय


सुलतानपुर जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि बाजार हस्तक्षेप योजनान्तर्गत जनमानस को आलू, प्याज एवं टमाटर उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराने हेतु मण्डी समिति अमहट,के गेट नं0- 02 पर विक्रय स्टाल का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया, जिसमें जनपद का कोई भी व्यक्ति आलू-25/-, प्याज-25/- तथा टमाटर-35/- कि0ग्रा0 की दर से क्रय कर सकता है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति 05 कि0ग्रा0 आलू, 02 कि0ग्रा0 प्याज तथा 02 कि0ग्रा0 टमाटर निर्धारित मूल्य पर क्रय कर सकता है । साथ ही जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि विभागीय आलू बीज का विक्रय राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट, सुलतानपुर के गेट नं0-01 से प्रथम आवक-प्रथम पावक (जिन्होंने पूर्व में प्रार्थना-पत्र दिया है) के अनुरूप शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर 30 अक्टूबर, 2021 को 11 बजे पूर्वान्ह से किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं