ब्रेकिंग न्यूज

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में गाँधी जयन्ती समारोह कार्यक्रम सम्पन्न


सुलतानपुर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2021 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किये जाने वाले अखिल भारतीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का महामहिम राष्ट्रपति  द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में उद्घाटन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में  मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय एवं विधि मंत्री भारत सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के अन्य  न्यायमूर्तिगण एवं समस्त उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्तिगण एवं वरिष्ठ  न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहे। उक्त के अनुक्रम में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर की संरक्षता एवं अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में गाँधी जयन्ती समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा दोपहर 12 बजे हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिये रवाना किया गया। तत्पश्चात बार एसोसिएशन सुलतानपुर एवं मुख्यालय व तहसील स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को विधिक जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।  उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश  इन्तखाब आलम, द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश  राकेश कुमार यादव, तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश नवनीत कुमार गिरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशि कुमार एवं मध्यस्थगण, नामिका अधिवक्तगण तथा समस्त पैरालीगल वायलिंटियर की उपस्थिति सम्पूर्ण भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किये जाने वाले अखिल भारतीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का एल0ई0डी0 के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा गया।  

कोई टिप्पणी नहीं