ब्रेकिंग न्यूज

महिला सैन्य कर्मी ने की आत्महत्या


लखनऊ मथुरा में महिला सैन्य कर्मी के आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। थाना गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली महिला सैन्य कर्मी जम्मू में लांस नायक के पद पर तैनात थीं। महिला सैन्य कर्मी 2 अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर आईं हुईं थी। आत्महत्या का कारण एक युवक द्वारा परेशान किये जाने के चलते आत्महत्या किया जाना बताया जा रहा है।थाना गोवर्धन क्षेत्र के रहने वाली 22 वर्षीय युवती 2 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुई। दो वर्ष की ट्रेनिंग के बाद महिला सैन्यकर्मी की पोस्टिंग हाल ही मे जम्मू सी एम पी में लांस नायक पद पर हो गयी थी। माहिला सैन्यकर्मी 2 अक्टूबर को छुट्टी लेकर गोवर्धन स्थित अपने घर आई हुई थी। सोमवार को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पिता ने बताया कि छवि की मां मायके गयी थी परिजन घर की ऊपरी मंजिल पर कमरे में सो रहे थे जबकि बेटी छवि नीचे के कमरे मे सो रही थी। प्रतिदिन की भांति सुवह 4 बजे वह जागे तो मोवाइल फोन मे बेटी के मैसेज को देखकर तुरंत उसके कमरे की तरफ दौड़ पडे। देखा तो छत पर पंखे पर साडी से फंदा लगाकर उनकी बेटी छवि लटकी हुयी थी। आनन फानन मे बेटी को फंदे से उतार कर वह मथुरा मिलिट्री हास्पीटल ले गये जहा चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया।महिला सैन्यकर्मी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन से परेशान थी तथा कुछ बता नही रही थी। सुसाइड मैसेज मे उसने एक लडके द्वारा गलत फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का जिक्र करते हुये उसे न छोडने की भी मांग की है। छवि के पिता ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।महिला सैन्यकर्मी ने रविवार की देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर अपने पिता के मोवाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज में बेटी ने लिखा कि पापा मैंने तुम्हें बताया नहीं प्रवीण ने मुझे महिला पटलाकर 31 तारीख को अपने घर बुलाया और 4 दिन मेरे को अपने पास रखा मेरे को नशा कराकर ब्लूफिल्म और फ़ोटो खींच ली और वायरल कर दिए । मेरे को धमकाया की अगर तूने कुछ बताया और मेरी बात नहीं मानी तेरे पापा और भाई को जान से मार दूंगा, तेरे को शादी मेरे से ही करनी पड़ेगी। इसी बजह से में आज यह कदम उठा रही हूँ आपकी बदनामी होगी मेरी भी यूनिट में । प्रवीण को माफ मत करना

कोई टिप्पणी नहीं