ब्रेकिंग न्यूज

सनकी साइबर स्टॉकर गिरफ्तार,छात्राओं और शिक्षिकाओं को परेशान कर रहा था

 


नई दिल्ली पटना सिटी के गुजरी बाजार का रहने वाला आईआईटी का छात्र महावीर सनकी साइबर स्टॉकर निकला। वह तीन साल से उत्तरी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं को परेशान कर रहा था। मनोज कुमार का बेटा महावीर सोशल मीडिया, ऐप्स और अप्लीकेशन में दक्ष है।इसी का गलत इस्तेमाल कर वह लड़कियों को परेशान कर रहा था। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल की टीम ने बताया कि वह वॉट्सऐप के 33 वर्चुअल नंबर और 5 इंस्टाग्राम आईडी से छात्राओं और शिक्षिकाओं को परेशान कर रहा था। वह ऐसे ऐप का इस्तेमाल करता था जिससे उसका मोबाइल नंबर किसी को नहीं दिखता था। कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर इंटरनेशनल नंबर दिखाई देता था। पुलिस दर्जनों फेक प्रोफाइल और नंबर की जांच कर उस तक पहुंची। 50 से अधिक नाबालिग छात्राओं, शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ बीते 6 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महावीर इतना शातिर था कि वह स्कूल की चल रही ऑनलाइन क्लास में घुस जाता था और ऐप की मदद से आवाज बदल कर अश्लील बात करने लगता था।वह स्कूल, छात्राओं और शिक्षिकाओं के वॉट्सऐप ग्रुप में भी बिना एडमिन के एप्रूवल के ही शामिल हो जाता था। इसके बाद ग्रुप का आईकन बदल देता था। वह ऐप की मदद से छात्राओं और शिक्षिकाओं की अश्लील तस्वीर बनाता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था।मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल की टीम लगातार फेक प्रोफाइल पर काम कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक नंबर मिला जिसे महावीर ने तीन साल पहले इस्तेमाल किया था और उसी के बाद लड़कियों को परेशान करना शुरू किया। तीन साल पहले के उस नंबर से वह आईआईटी स्थित अपने एक दोस्त से बात किया इसके बाद पुलिस को उसकी सटीक पहचान हुई। पहचान होते और लोकेशन मिलते ही दिल्ली पुलिस पटना पहुंची। यहां दिल्ली पुलिस खाजेकलां पुलिस की मदद से सेल्समैन बनकर उसके घर गई और महावीर को गिरफ्तार कर लिया।पढ़ाई में मेधावी औरआईआईटी खड़गपुर के छात्र महावीर द्वारा लड़कियों और शिक्षिकाओं काे ब्लैकमेल करने की घटना से पटना  के गुजरी बाजार के लोग भी स्तब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं