ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में रामकुमार हत्याकांड का खुलासा


अमेठी जिले में दो दिन पूर्व हुए रामकुमार हत्याकांड का संग्रामपुर पुलिस और एसओजी टीम ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग शराब पीने के बाद रामकुमार यादव की दुकान पर सिगरेट लेने गए थे, सिगरेट न देने पर हम लोगों का रामकुमार से विवाद हो गया। जिसमें संदीप ने रामकुमार को डंडे से मारा जिससे वह बेहोश हो कर गिर गया तब संदीप ने रामकुमार का गला दबा दिया और अमन सरोज ने पैर पकड़ लिया था जिससे रामकुमार की मृत्यु हो गई।सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि अपराध और अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। एसओ संग्रामपुर अंगद सिंह व एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा एक साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धनापुर चौराह के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछने पर एक ने अपना नामसंदीप पुत्र श्यामलाल निवासी बरतली थाना संग्रामपुर तथा दूसरे ने अपना नाम अमन सरोज पुत्र रामलाल निवासी बरतली थाना संग्रामपुर बताया। संदीप के कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 1 कारतूस 315 बोर व अमन सरोज के कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 1 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बता दे कि एक अक्टूबर की रात थाना क्षेत्र में रामकुमार की हत्या हुई थी। 2 अक्टूबर को मृतक के बेटे अरविन्द कुमार यादव ने थाने पर लिखित तहरीर दी थी कि ज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता रामकुमार की हत्या कर दी गयी है। जिस संबन्ध में थाना संग्रामपुर में मु0अ0सं0 208/21 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी। आरोपियों ने आज पुलिस को बताया कि सिगरेट नही देने पर हम लोगों ने उसे गला दबाकर मारकर दोनो ने शव को दुकान के बाहर तखत पर उल्टा लिटा दिया। उसके पैर चादर से बांध दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं