ब्रेकिंग न्यूज

मछली पकड़ने गए तीन लोगों पर चढ़ा डंपर; दो की मौके पर दर्दनाक मौत


अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर पुआल बिछाकर सो रहे तीन युवकों को सीमेंट ग्राइंडर वाहन ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक की हालत नाजुक है जिसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम में भेजकर छानबीन शुरु कर दिया है़।घटना जिले के बाजार शुकुल थाना अंतर्गत पासिन का पुरवा मजरे हुसैनपुर की है़। यहां बुधवार को गांव निवासी कुलदीप (16) व प्रदीप (18) पुत्र धनीराम, रामचन्द्र (35) पुत्र राम प्रसाद व संजीत (12) पुत्र रामसुख मछली पकड़ने गए हुए थे। नाले के रास्ते पानी के साथ मछलियां न बह जाएं इस डर से वह सब रात में एक्सप्रेस वे के बगल निकले सम्पर्क मार्ग पर सो गए थे। रात में एक्सप्रेस वे पर काम करने वाली सीमेंट ग्राइंडर वाहन उसी रास्ते से निकल रही थी अचानक चालक की लापरवाही से मशीन इन तीनों युवकों पर चढ़ गई। इसमें कुलदीप व राम चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं संजीत को गम्भीर चोटें आई हैं। उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है़ कि प्रदीप अलग सो रहा था जब उसने संजीत के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उठा और जब तक वह कुछ समझता मशीन का चालक वहां से भाग निकला था।  सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है़। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है़। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवारीजनों का कहना है कि मछली के बह जाने की बात सोच वहां न सोते तो उनकी जान बच गई होती।

कोई टिप्पणी नहीं