ब्रेकिंग न्यूज

लखीमपुर हिंसा का सीन रीक्रिएशन,घटनास्थल पहुंची एसआईटी


लखनऊ लखीमपुर हिंसा मामले में घटनास्थल तिकुनिया पर गुरुवार को स्‍पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी)  ने सीन रीक्रिएशन किया। यहां 4 किसान और एक पत्रकार की थार जीप के नीचे कुचल कर मौत हुई थी।एसआईटी टीम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के आरोपी बेटे आशीष और उसके दोस्त अंकित दास को लेकर पहुंची है। साथ में उसका मैनेजर व सिक्योरिटी गार्ड लतीफ उर्फ काले और ड्राइवर शेखर भारती भी है। एसआईटी  पूरी घटना का रीक्रिएशन कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश में लगी है।बुधवार  को आशीष के दोस्त अंकित दास ने 6 वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचकर सरेंडर किया था। करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद अंकित दास और काले ने हिंसा के वक्त काली फॉर्च्यूनर में मौजूद होने की बात कबूल की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। वहीं पुलिस इनके ड्राइवर शेखर को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।सीन रिक्रिएशन के लिए पुलिस ने पुतलों के साथ कुछ लोगों को काले झंडों के साथ खड़ा भी किया है। इसके पहले मामले की जांच कर रही स्‍पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने घटनास्‍थल पर रोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कि घटना के वक्‍त वे लोग कब और कहां मौजूद थे। उस दिन का पूरा घटनाक्रम क्‍या था। पुलिस ने अंकित दास, लतीफ और शेखर से यहां पूछताछ की है। जांच का सिलसिला अभी जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पूछताछ और जांच के बाद पुलिस टीम आशीष मिश्रा को लेकर उनके गांव भी जाएगी जहां तीन अक्‍टूबर को दंगल आयोजित था।

कोई टिप्पणी नहीं