ब्रेकिंग न्यूज

महिला अफसर सुसाइड केस में आईपीएस समेत तीन पर केस दर्ज


लखनऊ अयोध्या के पंजाब नेशनल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर श्रद्धा गुप्ता सुसाइड केस में आईपीएस आशीष तिवारी समेत तीन लोगों पर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है। श्रद्धा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी विवेक गुप्ता के नाम एक शख्स के साथ शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में खुद उसने शादी से इंकार कर दिया था। श्रद्धा ने आईपीएस आशीष तिवारी और पुलिस अधिकारी अनिल रावत को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।आशीष तिवारी वर्तमान में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के इंचार्ज हैं। वे पहले अयोध्या में रहे हैं। वर्तमान में उनकी लखनऊ में तैनाती है। वहीं, अनिल रावत की तैनाती अयोध्या में ही है। पिता का आरोप है कि विवेक अपने दोस्त से आशीष और अनिल रावत से बेटी को फोन कराकर परेशान करता था।पिता ने कहा कि मेरी बेटी की शादी 2020 में विवेक गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी उतरौला से तय हुई थी। बेटी और दामाद की फोन पर बातचीत होती थी। लेकिन, कोरोना की वजह से शादी नहीं हो पाई थी। इस बीच मेरी बेटी ने बताया कि विवेक की आदत ठीक नहीं है। मैं उससे शादी नहीं करुंगी। इसके बाद शादी तोड़ दी गई। इसके बाद वो कई तरह से उसे परेशान करने लगा। इस बारे में उसने कई बार मुझे बताया।पिता ने बताया कि कई बार विवेक को समझाने का प्रयास किया। मगर, वो हर बार यही कहता कि मेरी पहुंच पुलिस के बड़े अधिकारियों तक है। अगर मुझे परेशान करोगे तो बहुत बुरा होगा। मेरी बेटी हर हफ्ते लखनऊ में मिलने आती थी। इन बीच 15 दिनों से वो काफी परेशान थी। श्रद्धा ने अपनी मां को बताया था कि विवेक परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं वो बड़े-बड़े पुलिस अफसरों से फोन करा कर मानसिक तौर पर टॉर्चर करा रहा है। इसके बाद हम लोगों ने उसे समझाकर भेज दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं