ब्रेकिंग न्यूज

जीजा-साली ने चैटिंग कर सिपाही को फंसाया जाल में


लखनऊ जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र की एक युवती ने जीजा के साथ चैटिंग के जरिये एक सिपाही को ब्लैक मेल कर दो लाख रुपये की मांग करना भारी पड़ गया।सिपाही की शिकायत पर युवती समेत तीन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। सोशल मीडिया साइट के जरिए दोस्ती करने के बाद युवाओं को ब्लैकमेल कर उनसे रुपये वसूलने वाले गिरोह का खुलासा करने में प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब वहां तैनात एक सिपाही से 2 लाख रुपये की मांग की गई।इस गिरोह के जाल में पट्टी कोतवाली में तैनात पीआरवी का एक सिपाही भी फंस गया।पीआरवी 1977 पर तैनात आरक्षी शिवकुमार यादव से फेसबुक पर एक युवती ने काजल यादव के नाम से दोस्ती की। बाद में उससे लगातार फोन काल तथा फेसबुक वीडियो कॉल के जरिए बात करती रही। युवती ने वीडियो कॉल रिकार्ड कर ली। बीते 9 अक्तूबर को वह आरक्षी शिवकुमार से दो लाख रुपये की मांग करने लगी। रुपये न देने पर उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। युवती ने पुलिस कंट्रोल में फोनकर खुद को शिवकुमार की पत्नी बताते हुए मदद मांगी। मंगलवार को युवती ने शिवकुमार को फोनकर दो लाख रुपये लेकर उड़ैया डीह बाजार पहुंचने के लिए कहा।आरक्षी शिवकुमार ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी।शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से युवती और उसके दो साथियों को उड़ैया डीह बाजार पहुंचने पर दबोच कर उन्हें पट्टी कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम रोशनी सरोज निवासी कसेरवा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर तथा साथियों अखिलेश सरोज निवासी गुड़ाई मोहल्ला मुंगराबादशाहपुर तथा मुकेश सिंह निवासी कीर्तिपुर सुरियावां भदोही बताया। मुकेश सिंह के अनुसार अखिलेश उसका दोस्त व रोशनी का जीजा है। तीनों मिलकर सोशल मीडिया साइट के जरिए युवकों को ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं