ब्रेकिंग न्यूज

दैनिक जागरण अखबार ने पंचमुखी विवाद की बताई असली वजह

 


फिर चर्चा में आया पंचमुखी मन्दिर, होर्डिंग के विवाद में सिरफुटौव्वल, मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर शहर में लंबे समय से नगर में होर्डिंग पर कब्जा करने की लगातार आ रही मामलों के बीच बीते शुक्रवार की शाम एक अन्य प्रकरण मामला गंभीर हो गया। यहां दशहरे की बधाई देने के लिए एक बैनर पर अपनी फ्लेक्स चढ़ाने के बाद मामला तूल पकड़ लिया ।जिसके चलते कई घायल हो गए।बताया जाता है कि इस मामले में कोतवाली नगर में बलवा,प्राणघातक हमले समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। पता चला है विजयदशमी के दिन डाकखाना पर बधाई का दूसरा बैनर चढ़ा दिया गया था ।जिसको लेकर ठेकेदार और पंचमुखी मन्दिर से जुड़े स्थानीय आशीष श्रीवास्तव व उनके साथियों के बीच बातचीत तल्ख हो गई ।पता चला है कि विरोध जताने पर ठेकेदार को मारपीट कर लोगों ने भगा दिया।।जिसके बाद उस स्थान से सभी हट गए।लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ युवकों का झुंड डाकखाना पहुँचकर हमला बोल दिया।बताते चलें कि मेंजरगंज निवासी राजकुमार सोनी ने दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि डाकखाना स्थित पंचमुखी मंदिर में शाम को मन्दिर में आरती हो रही थी कि तभी बढैय्यावीर ,सिविल लाइन और अज्ञात करीब चार दर्जन के करीब लोगों ने लाठी, डंडा और तलवार से हमला बोल दिया ।पीड़ित राजकुमार सोनी ने बताया कि हमले में उनके साथी  पुजारी के पुत्र अमरनाथ शुक्ला व आशीष श्रीवास्तव मारपीट में घायल हो गए ।दोनो घायल जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर हुए हैं।बताते चलें कि इसके पहले भी पंचमुखी मंदिर से जुड़े विहिप नेता आशीष श्रीवास्तव ने तीन वर्ष पूर्व भी बधाई का एक बैनर लगवाने का प्रयास किया था लेकिन मंदिर के निकट सैलून के दुकानदार ने बैनर को लगने नहीं दिया था।सैलून संचालक का बेटा पंचमुखी मन्दिर से जुड़े बवाल में चार वर्ष पूर्व जेल जा चुका है।इधर नगर कोतवाली में मीडिया को जारी बयान में लहूलुहान विहिप नेता आशीष श्रीवास्तव ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।पता चला है कि सारी वारदात डाकखाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।जो पुलिस के लिए प्राप्त करना चुनौती है।नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं