ब्रेकिंग न्यूज

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मानाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


अमेठी सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज  मुकुटनाथ इंटर कॉलेज, ताला अमेठी में आयोजित विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी जयकरन लाल वर्मा ने कहा कि बच्चों को स्कूल आते समय रास्ते में मिलने वाले कूड़े को इकट्ठा करके अपने स्कूल में बनाये गये कूडेदान में डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के साथ बच्चों को मिलजुल कर स्वच्छता अभियान में सहयोग उनके मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि ‘स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाभियान है। इसलिए इस महाभियान को सफल बनाने के लिए जन-भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कार्यक्रम के आयोजन और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के उन सभी क्रांतिकारियों और सेनानियों को याद और उनका सम्मान करते हुए पूरे देश में मनाया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को देश के लिए शहीद हुए सेनानियों की जानकारी मिलती है। हमको आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के बलिदानों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के राम मूरत के सहयोग से निबन्ध, स्लोगन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी जिसमें 15 विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता और आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश को प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो लखनऊ के पंजीकृत दल संकल्प सेवा संस्थान अमेठी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को रुचिकर अंदाज में दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अमर बहादुर वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक प्रतिनिधि मुकेश मोहन शुक्ला, प्रधानाचार्य अरुणदेव मिश्र, कमेटी अध्यक्ष दयाशंकर, गिरिजाशंकर शुक्ल, धनश्याम चौरसिया, गौरीशंकर शुक्ल, रामजी पाण्डेय, उपासना तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं व आमजन को विषय से संबंधित प्रचार सहित्य, स्टीकर, पोस्टर आदि उपलब्ध कराये गये।

कोई टिप्पणी नहीं