ब्रेकिंग न्यूज

ड्राइवर की सूझबूझ से बची 60 यात्रियों की जान


लखनऊ 60 सवारियों को लेकर प्रयागराज से फाफामऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस का मम्‍फोर्डगंज चौराहे के पास अचानक से ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से बस में बैठी सवारियों की सांसें अटक गईं। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने जब देखा ब्रेक काम नहीं कर रहा है तो बस को डिवाइडर से टकराकर पहले उसकी स्पीड कम की।गनीमत रही बस धीरे-धीरे रुक गई। महानगरीय बस सवारियों को लेकर सिविल लाइंस बस स्टाप से तेलियरगंज की तरफ रवाना हुई। बस जब बस सिविल लाइंस बस अड्डे से निकली तो वह बिल्कुल ठीक थी। उसका ब्रेक काम कर रहा था लेकिन जैसे ही मंफोर्डगंज चौराहे पर पहुंची अचानक से ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। वह बिल्कुल हड़बड़ा गया। ड्राइविंग सीट की खिड़की से फिर बाहर निकालकर व जोर-जोर से चिल्लाने लगा।लोगों को सामने से हट जाने के लिए कह रहा था। हट जाओ हट जाओ बस की ब्रेक फेल हो गई है। लाइन से निकलीचालक बस लेकर मम्‍फोर्डगंज सड़क पर भीड़ को हटाने के लिए चालक हार्न भी बजा रहा था। बस में सवार यात्रियों को जब पता चला कि बस के ब्रेक काम नहीं कर रही है तो उनकी सांसें अटक गई। बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बस में बैठी सवारियां चिल्लाने लगी अरे अब क्या होगा।ड्राइवर ने जब देखा कि बस नहीं रुक रही है और बस की चपेट में कई लोग आ जाएंगे तो उसने बस को सड़क के बीच में बने डिवाइडर से बिल्कुल सटा दिया। बस तक डिवाइडर से सटकर रगड़ खाने लगी है। इससे बस की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगी और 500 मीटर दूर जाकर बस रुक गई।बस के रुकने से यात्रियों ने राहत की सांस ली, जिसने भी यह घटना देखी और जो लोग बस में सवार थे उन्होंने ड्राइवर के सूझ-बूझ की काफी सराहना की। लेकिन एक महिला के घायल होने का सभी को दुख था।

कोई टिप्पणी नहीं