ब्रेकिंग न्यूज

मिशन शक्ति फेज-3.0 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन


सुलतानपुर मिशन शक्ति फेज-3.0 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा की अध्यक्षता में सखी वन स्टाॅप सेन्टर पाचोंपीरन निजामपट्टी में आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित कुमार पाण्डेय द्वारा विधिक जानकारी बालिकाओं को दी गयी। पी0एल0बी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सतीश कुमार पाण्डेय विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी। महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र रेखा गुप्ता द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बालिकाओं को बताया गया, केन्द्र प्रबन्धक सखी वन स्टाप सेन्टर सीता सिंह द्वारा वन स्टाप सेन्टर की कार्यप्रणाली के बारे में बालिकाओं को विस्तार से बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के उपरान्त रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पम्पलेट, बैनर, के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।इस अवसर पर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  टेली लाॅ अनुज कुमार विश्वकर्मा, पी0एल0वी0, जिला0वि0से0प्रा0, प्रवक्ता डा0 रीना केसरवानी, प्रवक्ता केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज शालिनी सिंह, सरोज यादव, संतोष पाल, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, परामर्शदाता जिला बाल संरक्षण इकाई, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना पाल, सामाजिक कार्यकता संदीप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, परामर्शदाता दीपमाला सिंह तथा समस्त कार्मिक सखी वन स्टाप सेन्टर सुलतानपुर, महिला आरक्षी एवं केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज  की बालिकाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं