ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वांचल के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। हालांकि यह विदाई कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश से होगी। मौसम विभाग ने आज और कल यानी 2 और 3 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है। जबकि आज पूर्वांचल के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिन के बाद आसमान से बादल छंट जाएंगे और गुलाबी ठंडक भी शुरू हो जाएगी। हालांकि मानसून 6 अक्टूबर को विदा लेगा।सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में आज बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 30 सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस बार मानसून के चार महीनों में 748.8 मिमी बारिश हुई है जो अनुमानित बारिश का 95 प्रतिशत है। मानसून सीजन में सामान्य रूप से 790.2 मिमी बारिश होती है।लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर से हवा का रुख बदलना शुरू होगा। छह अक्टूबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं