ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल आकस्मिक निरीक्षण किया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय कुल 43 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 19 नर एवं 24 मादा हैं। डीएम को पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि  की जा रही है। जिलाधिकारी ने गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा का भण्डाराण किये जाने के साथ-साथ हरा चारा, चूनी, चोकर एवं साफ-सफाई, छाॅव पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश संचालक गो-संरक्षण केन्द्र पीढ़ी को दिया  तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंशों का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष सिंह उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं