ब्रेकिंग न्यूज

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती ने किया रक्त दान शिविर आयोजित


सुलतानपुर। शनिवार को  ऋषि दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती ने सत्र 2021–22 का प्रथम रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 16 यूनिट ब्लड दान किया । रक्त दान करने में अध्यक्ष जी पी सिंह, सचिव शैलेंद्र चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष परितोष के अतिरिक्त मोहम्मद कासिम, संध्या चतुर्वेदी, रो0 दिलीप जायसवाल,रो0 रवी जायसवाल, अरविंद कुमार दूबे, ध्रुव अग्रवाल, सीए सुनील शर्मा, वेद रतन, रो0 मनोज कुमार गुप्ता, योगेश सोनी, अतुल जायसवाल, सतपाल बग्गा तथा रो0 अनुराग कसौधन शामिल रहे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर0के0 मिश्रा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया, जिसमें शैलेंद्र चतुर्वेदी ने अपना 40 वा रक्तदान किया , जबकि उनकी पत्नी ने प्रथम बार रक्तदान कर प्रसन्नता व्यक्त की। क्लब के अध्यक्ष जीपी सिंह ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती की रक्तदान के प्रति जागरूकता और समर्पण को दिखाते हुए रोटेरियनस को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया।रक्तदान शिविर के अवसर पर एडीजी तथा प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह व पूर्व एडीजी एसबी सिंह उपस्थित रहे।रक्तदान शिविर में ध्रुव अग्रवाल ने अपने पिता रोटेरियन आलोक अग्रवाल के जन्मदिवस पर अपना दूसरा रक्तदान किया। रक्तदान को महादान बताते हुए एसबी सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरे का तो जीवन बस्ता ही है साथ ही रक्तदाता के को भी हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर उनके जागरूकता और कार्य की प्रशंसा की।रक्तदान शिविर के अवसर पर रोटेरियन एस बी सिंह, एडीजी संतोष सिंह,रो अनुराग कसौधन, नीरज अग्रवाल संदीप अग्रवाल आलोक अग्रवाल प्रशांत टंडन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं