ब्रेकिंग न्यूज

जमीन का पट्टा करने के नाम पर लेखपाल ने घूस लिया


रायबरेली जिले में राजस्व कर्मी का सरकारी कार्य करने के लिए खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है़। जिसमें लेखपाल 500-500 की नोटे धड़ल्ले से गिन रहा है़। लेखपाल ने लाखों रुपए घूस में लिए हैं, हालांकि वीडियो सामनें आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है़। पूरे मामले में उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जिले के महराजगंज तहसील का बताया जा रहा है़। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा लेखपाल अजय पटेल तहसील में तैनात है़। वो भारी संख्या में नोट गिनते हुए देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल अजय पटेल ने जमीन का पट्टा करने के एवज दो लाख रुपये की घूस लिया है़ और उन्हीं उन्ही रुपयों को वो खुलेआम बैठकर गिन रहा था। तभी पीड़ित ने उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि रायबरेली जिला योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का प्रभार वाला जिला है़। ऐसे में यहां बड़े पैमाने पर लेखपाल द्वारा की गई रिश्वत खोरी के मामले से जिला प्रशासन पर भी उंगली उठ गई है। फिलहाल जहां घूसखोरी के वीडियो के वायरल होने से राजस्व विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है़ वहीं महाराजगंज तहसील की उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा कि तहसीलदार महाराजगंज को जांच करके तत्काल आख्या मांगी गई है़। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं